यूपी

शराब बंदी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क को घंटों किए रखा जाम

2323 शराब बंदी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क को घंटों किए रखा जाम

बांसी। उत्तर प्रदेश में जहाँ लगातार शराब बंदी को लेकर महिलाये उग्र बनी हुई है , वही उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर में आज सुबह महिलाओं ने बांसी कोतवाली के गौरा चौराहे पर शराब की दुकान का विरोध करने के लिए सड़क पर इक्ठ्ठा हो गयी। ये लोग इस चौराहे पर खुल रही देशी शराब की दुकान को कहीं और खोले जाने की माँग कर रहे थे। भीड़ को देखकर दूकानदार दुकान बन्द कर मौके से फरार हो गयाफिर सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुषो ने बाँसी डुमरियागंज मार्ग पर जाम लगा दिया।

2323 शराब बंदी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क को घंटों किए रखा जाम

घण्टो जाम से राहगीर कड़ी धूप में परेशान रहे तो वही जिम्मेदार अधिकारियो और कर्मचारियों का घंटों पता नहीं चला। काफी देर बाद मौके पर पहुँचे बाँसी तहसील के नायब तहसील दार ने ज्ञापन लेकर दुकान को हटवाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ।शराब की दूकान विरोध करने वाली महिलाओ का कहना है कि इससे उनके घर के लोग बिगड़ रहे है काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा हैअगर गाँव में ही शराब मिलेगा तो और भी परिवार बर्बाद होगे।

rp arun domariyan ganj शराब बंदी को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क को घंटों किए रखा जाम -अरुण शुक्ला, डुमरियागंज

Related posts

फतेहपुर: इस क्षेत्र में जाम का झाम, हजारों लोग रोज होते हैं परेशान

Shailendra Singh

खाद्य सामग्री की जमाखोरी पर सीएम योगी सख्‍त, दिए कड़े निर्देश   

Shailendra Singh

गुरुवार को बागपत पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का लिया जायजा

Aditya Mishra