उत्तराखंड Breaking News

बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज बारिश तो कहीं तूफान

Heavy Rain बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज बारिश तो कहीं तूफान

Heavy Rainनई दिल्ली। देश के कई हिस्सों के लोग बढ़ती गर्मी से परेशान है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी कई इलाके हैं जहां बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ घंटों से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ घंटों से कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ रहा है।

यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। कम बारिश और सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई है। हालांकि आम और जायद फसलों की खेती करने वाले किसानों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बारिश और तूफान से उनकी फसल बर्बाद हो गई है। यूपी के संभल, बहराइच, बरेली, सीतापुर और श्रावस्ती में तेज बारिश और तूफान की खबर है। बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जलभराव की भी खबर है।

संभल में भी जबरदस्त आंधी-तूफान की खबर है। यहां एक गांव में आंधी-तूफान के कारण सीढ़ी के नीचे दबकर पांच महिलाएं घायल हो गई। उत्तराखंड में भी बदला मौसम उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बारिश हो रही है, जबकि गढ़वाल मंडल में बादल छाए हुए हैं। बीती रोज यमुनोत्री की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी के साथ ही यात्रा मार्ग करीब तीन घंटे तक जोरदार बारिश व तूफान के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यमुनोत्री राजमार्ग पर तूफान से पेड़ भी उखड़ गए।

वहीं उत्तरकाशी के भटवाड़ी क्षेत्र की असीगंगा घाटी में शाम को आए तूफान के दौरान संग्राली गांव में गोशाला में गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक घरों की छतें भी उड़ गईं। टिहरी की भिलंगना घाटी में तूफान से गिरे पेड़ों के कारण विद्युत लाइनें अस्त-व्यस्त हो गईं। उधर, राज्य मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बादलों के बरसने की संभावना बरकरार है। आज अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

Related posts

AMU में जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचा बवाल, सीएम योगी ने कहा- देश का बंटवारा करने वालों का महिमामंडन बर्दाशत नहीं

rituraj

WHO के प्रमुख ने धनी देशों से कोरोना वैक्सीन को लेकर की अपील, कहा- द्विपक्षीय सौदे करना बंद करें

Aman Sharma

भूस्खलन के चलते करीब 34 मार्ग बंद, यातायात प्रभावित

Rahul srivastava