खेल

जिम्बाब्वे व विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान

Team India 01 जिम्बाब्वे व विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे व वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में रहेगी। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी -20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Team India

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे के तौर पर फैज फजल, यजुवेंद्र चहल, जयंत यादव, करुण नायर और मंदीप सिंह को शामिल किया गया है। टीम में ज्यादातर युवा चेहरों को मौका दिया गया है। टीम में धौनी ही एक मात्र सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए शरदुल ठाकुर टीम में नए चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं। काफी समय के बाद टीम में तेज गेंदबाज मो. शमी की वापसी हुई है। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम ( वनडे, टी-20 सीरीज)

– महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायडू, रिषी धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, यजुवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम (टेस्ट सीरीज)

-विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शरदुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

Related posts

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक

bharatkhabar

देहरादून में सचिन के पसंददीदा आशियाने पर मुसीबत, 15 दिन में टूट जाएगा

Rani Naqvi

चेतेश्वर पुजारा आईसीसी रैंकिग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल

mahesh yadav