featured Breaking News देश

दोनों समुदायों में बातचीत से निकले राम मंदिर का रास्ता: उमा भारती

Uma Bharti दोनों समुदायों में बातचीत से निकले राम मंदिर का रास्ता: उमा भारती

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है। इसके लिए उन्होंने दोनों समुदायों में बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। उमा भारती ने कहा कि वह बातचीत के माध्यम से इस विवाद का समाधान चाहती हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान चलाने के लिए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की भी प्रशंसा की।

Uma Bharti

इस साल के अंत तक राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के सुब्रमण्यम स्वामी के बयान का समर्थन करते हुए उमा भारती ने कहा कि वह स्वामी की बात पर विश्वास करती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जायेगा।

भारती ने कहा कि मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूं। वह मेरे नायक हैं। मैं 15-16 वर्ष की थी जब आपात काल लागू किया गया था और डॉक्टर स्वामी एवं जार्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे। मेरे लिए उनका व्यक्तित्व नायक की तरह है। वह जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर बताते हुए भारती ने कहा कि अमित शाह की अगुवाई में भाजपा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सक्षम होगी।

Related posts

संसद से सड़क तक कांग्रेस का हल्ला बोल, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Rahul

पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने किया सड़क को जाम

Pradeep sharma

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने काम

Shagun Kochhar