featured Breaking News देश

आर्थिक विकास के लिए बैंकों की हालत सुधारने की जरूरत: जेटली

Arun jaitly आर्थिक विकास के लिए बैंकों की हालत सुधारने की जरूरत: जेटली

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों की हालत सुधारना बेहद अहम है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को देश भर के सभी बैंकों के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई गई है।

Arun-Jaitley

अरूण जेटली ने रविवार को कहा कि हमारा प्रयास देश के विकास को और आगे बढ़ाने का है लेकिन बैंकों की हालात सुधारे बिना यह संभव नहीं है। इसके लिए मैंने देश के सभी बैंकों के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि बकाया राशि की वसूली के लिए हमने बैंकों को पूर्ण रूप से सशक्त किया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह हमारी संपत्ति बन जाएंगे। बैंकों को भी अपने क्रेडिट ऋण देने की सुविधा को बनाए रखना चाहिए।

जेटली ने कहा कि पिछले दो सालों में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। दुनिया भर के निवेशक निवेश के लिए भारत का रूख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कतर दौरे से निवेश में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताते हुए वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कतर के व्यापारियों के साथ प्रधानमंत्री की हुई बैठक के बाद हमें उम्मीद है कि देश में निवेश में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री मोदी को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने पर गर्व करते हुए जेटली ने कहा कि यह भारत के लिए सम्मान की बात है कि अफगानिस्तान सरकार ने उन्हे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा। यह सम्मन सिर्फ भारतीय प्रधानमंत्री का ही नहीं हुआ बल्कि पूरे देश का सम्मान हुआ है और इसके लिए हम अफगानिस्तान के आभारी हैं।

Related posts

सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में लिया कोरोना की गतिविधियों का जायजा

Kalpana Chauhan

ये है बूचा नरसंहार का विलेन, नरसंहार का ORDER, कहा 50 से कम उम्र वाले सभी मर्दों को मार दो

Rahul

सीरिया में शांति चाहता है यूएन, पारित किया संघर्ष विराम प्रस्ताव

Vijay Shrer