यूपी

मूलभूत सुविधाओं से वंचित विशुपुरवा गांव के लोगों ने किया मतदान का विरोध

121313 मूलभूत सुविधाओं से वंचित विशुपुरवा गांव के लोगों ने किया मतदान का विरोध

डुमरियागंज। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा के विशुपुरवा गांव के लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण किसी भी कीमत पर मतदान नही करने पर अडे रहे। और पोलिंग बूथ पर पूरी तरह संन्नाटा पसरा हुआ है। इनका कहना है कि आजादी के बाद से अब तक विशुनपुरवा गांव मूल भूत सुविधाआें से वंचित है।

121313 मूलभूत सुविधाओं से वंचित विशुपुरवा गांव के लोगों ने किया मतदान का विरोध
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता आते है और विकास का वादा करके चले जाते है बाद में इनका वादा पूरी तरह झूठा साबित होता है। चुनाव बहिष्कार का निर्णय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के वादा खिलाफी की वजह से किया है। इनकी मांग है जब तक जिलाधिकारी आकर विकास कराने के लिए प्रतिबद्धता नही जतायेगे तक तक कोई भी ग्रामीण वोट नही करेगा। समाचार लिखे जाने बहिष्कार जारी था। आपको बाताते चले इस गांव 1500 मतदाता है।

 -अरुण शुक्ला

Related posts

युवाओं को मिलेगा रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा से नहीं होगा कोई समझौता: योगी

Breaking News

LIVE: यूपी की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Rani Naqvi

बृजलाल खाबरी बने UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पार्टी ने पहली बार 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी किए नियुक्त

Rahul