featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

गांधी के पोते और किसान के बेटे के बीच शुरू हुई उपराष्ट्रपति पद की जंग

्ाीिंमूबन गांधी के पोते और किसान के बेटे के बीच शुरू हुई उपराष्ट्रपति पद की जंग

नायडू और गांधी के बीच वोटों के गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 अगस्त को वोटिंग होने वाली है। और इसी दिन उपराष्ट्रति के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस रेस में वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। क्योंकि वैंकेया नायडू के पास 556 सदस्यों का समर्थन है। ऐसे में विपक्ष को एनडीए के हाथों करारी हार का सामना भी करना पड़ सकता है। मंगलवार को विपक्षी उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी भी अपने शीर्ष नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि इस रेस में जहां एनडीए की जीत तय मानी जा रही है तो दूसरी तरफ देखना यह है कि विपक्ष की रणनीति क्या रंग लाती है।

venkaiah naidu, usha pati, vice president, vice president election, pm modi, amit shah, gopal gandhi
venkaiah naidu and gopal krishna gandhi

उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 393 सांसदों का समर्थन चाहिए होता है। और लोकसभा में बीजेपी के पास 336 सांसद हैं, 70 सांसद बीजेपी के पास राज्यसभा में हैं। इस तरह वोटों के गणित के अनुसार बीजेपी के पलड़ा भारी है क्योंकि बीजेपी के पास सीधे तौर पर 406 सांसदों का समर्थन हैं। वोटों का गणित देख कर माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के तौर पर एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ही बनने वाले हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव राज्यसभा और लोकसभा मिलकर करते हैं।

Related posts

मिदनापुर से पीएम मोदी ने कहा ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा दीदी बंगाल बस मौके की तलाश में हैं

mohini kushwaha

बोफोर्स मामले की फिर से जांच, मरे हुए घोड़े को दौड़ाने की कोशिश: आनंद शर्मा

Rani Naqvi

नमाज मस्जिद या ईदगाह में पढ़ें, पब्लिक प्लेस पर नहीं- सीएम मनोहर लाल खट्टर

rituraj