featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

गांधी के पोते और किसान के बेटे के बीच शुरू हुई उपराष्ट्रपति पद की जंग

्ाीिंमूबन गांधी के पोते और किसान के बेटे के बीच शुरू हुई उपराष्ट्रपति पद की जंग

कई पार्टियों ने किया वेंकैया नायडू का समर्थन

लोकसभा में अभी 541 सांसद हैं लेकिन दो संसदीय क्षेत्रों की सीट अभी खाली पड़ी हुई है। दूसरी तरफ राज्यसभा में 243 सासंद मौजूदा वक्त में हैं। राज्यसक्षा में भी दो सीटें रिक्त पड़ी हुई है। जिसके बाद परिणाम यह निकलता है कि राज्सभा और लोकसभा को मिलाकर कुल 785 सांसद हैं। ज्यादातर वोट एनडीए के पाले में होने के कारण यह कहा जा रहा है कि इस रेस में एम वेंकैया नायडू विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को पछाड़ने में कामयाब हो सकते हैं।

dfgh गांधी के पोते और किसान के बेटे के बीच शुरू हुई उपराष्ट्रपति पद की जंग
venkaiah naidu

जहां एक तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के पास काफी कम वोट हैं तो दूसरी तरफ एनडीए के पास वोटों की भरमार है। 406 सांसदों का बीजेपी की तरफ सीधे समर्थन मिलने के बाद अब एआईडीएमके, बीजेडी, टीआरएस जैसी दिग्गज पार्टियों के अलावा अन्य कई सारी पार्टियों ने वेंकैया नायडू को समर्थन देने का ऐलान किया है। वोटों का गणित यह बताता है कि यूपीए के पास कुल मिलाकर सिर्फ 206 सांसदों का ही समर्थन है। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी यहां पर भी विपक्ष को करारी हार देने में सफल हो जाएगी। वोटों के गणित के अनुसार गोपाल कृष्ण गांधी की इस चुनाव में हार लगभग तय ही मानी जा रही है।

Related posts

फिल्म “धड़क” का ट्रेलर देख लोगों ने उड़ाया मजाक, जाह्नवी कपूर ने दिया ये बयान

mohini kushwaha

कट्टरपंथियों के आगे इमरान खान ने टेके घुटने कृष्ण मंदिर पर लगाया बैन..

Mamta Gautam

BJP-RSS की बैठकों पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- हाथ से सत्‍ता फिसलती देख…

Shailendra Singh