featured यूपी

सावित्री पूजाः हाथों में पूजा की थाली, आई सुबह सुहागों वाली…

सावित्री पूजाः हाथों में पूजा की थाली, आई सुबह सुहागों वाली...

लखनऊ:  राजधानी में सुहागिनों ने वट सावित्री का व्रतरख अंखड सुहाग की कामना की है। शहरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण परिवेश की महिलाओं ने कोविड-19 की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर पर वट सावित्री की पूजा संपन्न की। इस दौरान सुहागिनों ने बताया कि वट सावित्री व्रत की पूजा पति की लंबी आयु और घर में सुख-समृद्धि के लिए की जाती है।

दरअसल, नवविवाहिताओं के लिए वट सावित्री पूजा बेहद खास होती है। वैश्विक महामारी ने इस बार सुहागिनी की उंमग और इच्छाएं पर पानी फेर दिया है। कोराना महामारी के कारण सुहागिनों ने अपने घर और आस-पास ही सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए वट सावित्री पूजा संपन्न की। इस दौरान सुहागिनों ने वट-वृक्ष की एक छोटी सी डाल के साथ पति की लंबी आयु की कामना की है । वट सावित्री का व्रत संपन्न करने वाली सुहागिन विभा शुक्ला ने बताया कि पीएम मोदी जनता को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उनके निर्देशों को पालन कर अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें।

Related posts

संजय सिंह के आवास पर हमला, नेमप्लेट पर पोती गई कालिख

Aditya Mishra

नहीं थम रहा है नोटों की बरामदगी का सिलसिला

kumari ashu

प्रदेशभर में 15 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण करेंगे भाजपाई

Shailendra Singh