featured देश

तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश पर कहर बनकर बरपा ‘वर्धा’

aaak तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश पर कहर बनकर बरपा ‘वर्धा’

चेन्नई। ‘वर्दा’ तूफान ने सोमवार को एक दिन में पूरे चेन्नई को हिलाकर रख दिया। मंगलवार की सुबह पूरे राज्य के लिए एक अलग मंजर वाली रही। सुबह उठे तो उन्हें एक अलग ही मंजर दिखाई दिया। हर जगह टूटे हुए पेड़ पड़े थे, जिनसे सड़कें बधित थी। यहां-वहां साइन बोर्ड और होर्डिग्स पड़े हुए थे। परिसरों की दीवारें क्षतिग्रस्त थीं। टूटे हुए पेड़ों के नीचे दबे वाहन थे, बिजली और दूध की आपूर्ति बाधित थी।रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोग तूफान वरदा से मची तबाही को देखकर दंग थे और परिसरों में टूटे पड़े पेड़, पौधों और टहनियों को उठा रहे थे।aaak

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि 4,000 से अधिक पेड़ उखड़ गए हैं। स्थानील लोगों के मुताबिक, यह संख्या बढ़ भी सकती है।
हालांकि, प्रशासन ने यातायात के लिए सड़कों पर टूटे पड़े पेड़ हटा दिए हैं। रिहायशी इलाकों से इन्हें हटाने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है। बस सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं। हालात सामान्य होने में अभी कुछ और समय लगेगा। जिस स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता को दफनाया गया है वहां चक्रवाती तूफान के बावजूद कैनोपी अपनी जगह पर ही है।aaaaaaaa

जयललिता को दफनाए गए स्थान के आसपास पानी आने से रोकने के लिए रेत से भरे कई बैग चारों ओर लगाए गए हैं। सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा की है। हालांकि, दुकानें और होटल खुले हुए हैं। कुछ होटलों ने भुगतान के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेने से इनकार कर दिया है।

भयावह रहा सोमवार का दिन- तमिलनाडु में सोमवार को वरदा तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई। तूफान से जहां दस लोगों की मौत हो गई, वहीं पेड़ उखड़ने के साथ ही घरों के छप्पर उड़ गए। चेन्नई में क्षेत्रीय मौैसम केंद्र की निदेशक एस.स्टेला ने कहा, तूफान ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के निकट दस्तक दी। आगामी कुछ घंटों में यह कमजोर होगा। इस दौरान बारिश होती रहेगी तथा हवाएं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

aal

तूफान के साथ भारी बारिश हुई, जिससे पूरा चेन्नई पानी-पानी हो गया। अधिकांश लोग प्रकृति के प्रकोप के डर से घर में ही बंद रहे। रेलवे ने कई उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द कर दी हैं और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। तूफान से उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

मौसम विभाग ने बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है। तमिलनाडु सरकार ने तूफान से होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठा लिए हैं।

 

Related posts

महिला ने की छेड़छाड़ के आरोपी की जमकर कुटाई, बाद में महिला से कहता रहा बहन जी गलती हो गई

Aman Sharma

सीएम रावत ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया

Rani Naqvi

मशहूर लेखिका रीता जितेंद्र का दूरदर्शन के एक लाइव शो के दौरान हुआ निधन

rituraj