उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश के कारण आफत, मलबे में दबी 12 दुकाने

uttrakhand city, shop damage, landslide, chamiyala market

उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर टिहरी जनपद के चमियाला बाजार की बात की जाए तो बारिश के चलते भूस्खलन से यहां 12 दुकानों को काफी क्षति पहुंची है। यहां 12 दुकानों का मलबे में दबकर उनका नामो निशान नहीं रह गया है। बारिश के कारण चार धाम का रास्ता आए दिन खुल रहा है और आए दिन बंद हो रहा है।

uttrakhand city, shop damage, landslide, chamiyala market
landslide in chamiyala

हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। जिस वक्त यह हादसा हुआ था तो उस वक्त दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था। बारिश ने यहां की सड़कों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है। बारिश के कारण 12 दुकाने खत्म हो गई हैं। देहरादून में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बाजार में टिहरी जनपद के भिलंगाना का मलबा गिर गया था। चंपावत में टनकपुर पोथौरागढ़ मार्ग पर भारी बारिश के कारण धौन और बनलेख के बीच पहाड़ों पर यातायात ठप होने की स्थिति आ गई। भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों से भी बाहन नहीं निकल पा रहे हैं।

Related posts

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Saurabh

Sahaspur Gangrape से देवभूमि हुई शर्मसार: प्रीतम सिंह

Trinath Mishra

भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi