Breaking News featured देश बिहार

लालू परिवार की बढ़ी मुसीबतें, लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर ED ने नया केस किया दर्ज

lalu rabri ED लालू परिवार की बढ़ी मुसीबतें, लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर ED ने नया केस किया दर्ज

नई दिल्ली। गुरूवार को लालू परिवार पर एक नई मुसीबत बन कर ईडी छा गया है। अभी बीते बुधवार को हाथ से सत्ता गई थी कि आज ईडी का डंडा भी चल गया। इस बार ईडी ने लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी समेत उनके पुत्र और पूर्व सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। जिसके बाद अब बिहार में एक नया घटनाक्रम पैदा हो गया है। राजनीतिक हलकों में बीते 1 माह से बिहार लगातार छाया है। लेकिन बीते 24 घंटे से बिहार ब्रेकिंग बना हुआ है।

lalu rabri ED लालू परिवार की बढ़ी मुसीबतें, लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर ED ने नया केस किया दर्ज

कल हुआ नीतीश का इस्तीफा

कल नीतीश कुमार ने जिस भ्रष्टाचार की बात करते हुए महागठबंधन से नाता तोड़ा था। इसके साथ ही उन्होने साफ किया था कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कई बार हमने तेजस्वी यादव और लालू यादव से सफाई देने के लिए कहा था लेकिन उन्होने ने कोई सफाई नहीं दी तो आखिर में हमें जनता को जबाब देना था तो इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर चला लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी ने जमकर कल से लेकर आज तक नीतीश कुमार पर कई संगीन आरोप लगाए। आरोपों का जब दौर चला तो कांग्रेस भी पीछे नहीं रही राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखेबाज करार दे डाला।

आज था नीतीश का शपथ ग्रहण

आज नीतीश कुमार ने छठीं बार अपना शपथ ग्रहण किया है। इनके साथ आज भाजपा के विधायक दल के नेता सुशील मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। लेकिन ये पूरी पटकथा की शुरूआत लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसने के बाद शुरू हुई थी। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तत्कालीन महागठबंधन सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एक एफआईआर भी दर्ज किया था। इसके साथ ही इनकी बहन और राजद से राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी थी। इसके साथ ही लालू यादव के पटना से लेकर दिल्ली तक के आवासों पर लगातार छापेमारी जारी थी।

ताजा कार्रवाई के बाद नीतीश भाजपा लालू और विपक्ष के निशाने पर

अब नीतीश सरकार का हिस्सा नहीं है। ऐसे में अब ताजा हुई कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार और भाजपा लालू और अन्य विपक्ष के निशाने पर आ गई है। क्योंकि अब सरकार को शुक्रवार को अपना बहुमत साबित करना है। क्योंकि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। सूबे में महागठबंधन की सरकार थी। हांलाकि देर रात नीतीश कुमार और भाजपा ने राज्यपाल को अपने विधायकों का बहुतम वाला पत्र नीतीश कुमार के पक्ष में सौंप दिया था। वैसे भी लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा पर सीबीआई और ईडी के साथ गठजोड़ कर छापे मारी और कार्रवाई कराने का आरोप आज रांची में अपनी प्रेस वार्ता में लगाया है।

Related posts

जस्टिन बीबर को JOURNALIST जमाल की मंगेतर ने लिखा OPEN LETTER, की ये खास़ अपील

Rahul

कब मिलेगा दिल्ली को मेयर, क्यों नहीं हो पाया मेयर का चुनाव ?, जानिए मेयर चुनाव के सियासी समीकरण

Rahul

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर रालोद का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जयंत चौधरी

Kalpana Chauhan