featured क्राइम अलर्ट यूपी

उन्नाव: गौवंश की दुर्दशा से नाराज गौसेवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग

five year old child burnt alive due to fire in bajra in agra 1605228005 उन्नाव: गौवंश की दुर्दशा से नाराज गौसेवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग
shivnandan 1 उन्नाव: गौवंश की दुर्दशा से नाराज गौसेवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग शिवनंदन, संवाददाता

उन्नाव में गौसेवक अखिलेश अवस्थी ने कलेक्ट्रेट में पहुंच खुद को आग के हवाले कर दिया। राष्ट्रीय सहारा अखबार में कार्यरत अखिलेश अवस्थी लगातार गौवंश की दुर्दशा को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

गौसेवक ने कलेक्ट्रेट में खुद को लगाई आग

उन्नाव में गौसेवक अखिलेश अवस्थी ने कलेक्ट्रेट में पहुंच खुद को आग के हवाले कर दिया। राष्ट्रीय सहारा अखबार में कार्यरत अखिलेश अवस्थी लगातार गौवंश की दुर्दशा को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसी दौरान मंगलवार को नामांकन के बीच अखिलेश कलेक्ट्रेट पहुंचे और खुद को आग लगा दी। अखिलेश करीब पांच साल से हनुमंत जीव आश्रय चला रहे हैं। जहां वह लावारिस और बीमार गायों की सेवा करते हैं। वह दिन-रात एक करके गाय की सेवा में लगे रहते हैं।

भूख प्यास से मर रहीं गायों को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

उन्नाव स्थित हनुमंत जीव आश्रय के संचालक अखिलेश अवस्थी ने लगातार भूख प्यास से मर रहीं गायों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंगलवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने का प्रयास किया। अखिलेश ने उस जगह आग लगाई जहां पर बैरिकेडिंग थी और नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। आनन-फानन मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर अखिलेश को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अखिलेश 40 फीसदी तक चल गए हैं, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी बंद नहीं की।

Related posts

धोखाधड़ी होने पर ब्रांड का विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटीज पर भी हो कार्रवाई: अतुल अनजान

Aditya Mishra

अमेरिका: पेंटागन ने एफ-35 लड़ाकू विमान के संचालन पर लगाई रोक

rituraj

इन बातों की वजह से कांग्रेस में मनमोहन की जगह लेने के लिए एक दम फिट बैठते हैं एक रघुराम राजन

Rani Naqvi