featured यूपी

यूपी: कल से शुरू होगा ‘काशी फिल्म महोत्सव’, बॉलीवुड सितारों का लगेगा मेला

kashi film festival 1640512713 यूपी: कल से शुरू होगा ‘काशी फिल्म महोत्सव’, बॉलीवुड सितारों का लगेगा मेला

वाराणसी में पहली बार तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन कल यानी 27 दिसंबर से शुरू होगा। 27 से 29 दिसंबर तक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कल से शुरू होगा ‘काशी फिल्म महोत्सव’

वाराणसी में पहली बार तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन कल यानी 27 दिसंबर से शुरू होगा। 27 से 29 दिसंबर तक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यहां रहकर देश में फेमस हुए कवि, लेखक और संगीतज्ञ बनारस घराने की यादें भी ताजा करेंगे। पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अपूर्व चंद्रा महोत्सव का उदघाटन करेंगे।

काशी फिल्म महोत्सव की दुनिया में बनेगी पहचान

उत्तर भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में पहचानी जानी वाली काशी नगरी में पहली बार होने वाला काशी फिल्म महोत्सव दुनिया में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। इस महोत्सव में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य के दर्शन तो होंगे ही साथ में यहां रहकर देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी। मंदिरों के शहर में हंसी से गुदगुदाने के लिए महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। शाम को यादगार बनाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए यादगार बन जाएंगी।

27 दिसम्बर को शाम 4 बजे महोत्सव का शुभारंभ

भगवान शिव की नगरी में फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पहली बार काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दीपों के शहर के रूप में विख्यात काशी नगरी में 27 दिसम्बर को शाम 4 बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस दौरान वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मनोज जोशी की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनेगी। शाम 6 बजे से डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोट्स स्टेडियम, सिगरा में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और गायक कैलाश खेर के लाइव शो शाम को खुशनुमा बना देंगे।

28 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे शिरकत

ज्ञान नगरी के रूप में भी मशहूर वाराणसी में 28 दिसम्बर को होने वाले काशी फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे। इस दौरान 10:30 बजे से 12 बजे तक “वाराणसी- एक सांस्कृतिक, पौराणिक और एतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा” विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन होगा। दूसरी पैनल की चर्चा का विषय ‘संगीत और गीत-बनारस की विरासत’ पर होगी जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा। शाम 04 बजे समापन समारोह के साथ ही सब्सीडी का वितरण होगा।

मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी बिखेरेंगी जलवा

गुरुवार की शाम मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी। इस दौरान उनकी ओर से पेश की जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति सबका दिल मोह लेगी। यह कार्यक्रम वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही होंगे। 29 दिसम्बर को “फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित होगी। और इस दिन की शाम गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता रवि किशन की पेशकश के रूप में पहली बार काशी में हो रहे फिल्म महोत्सव को यादगार बना देगी।

Related posts

फतेहपुर में रौद्र हो रही यमुना नदी, हाईवे पर पानी पहुंचने से सड़कें जलमग्‍न

Shailendra Singh

The Joys of Long Exposure Photography

bharatkhabar

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को दी कैसी हिदायत

Shailendra Singh