featured यूपी

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को दी कैसी हिदायत

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायवती ने शनिवार को पंजाब सरकार पर कोविड टीके को प्राइवेट अस्पताल में बेचे जाने की आलोचना की है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार को दखल देते हुए इस परकड़ा एक्शन लेना चाहिए । ताकि देश के हर एक नागारिक को फ्री में वैक्सीन मिल सके। देश के कई राज्यों में लोगों को निशुल्क वैक्सीन लग रही है।

दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीटर हैशटैग करते हुए कहा कि, पंजाब में काग्रेंस सरकार की ओर दिए गए टीकों को केंद्र से 400 रूपए में खरीद कर सरकारी अस्पतालों के जरिए जनता को उसका लाभ देने के बजाए, उसे प्राइवेट अस्पतालों को ऊचें दाम में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय और अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होने अपने दूसरे ट्वीट में कहाकि पंजाब सरकार की इस अशोभनीय हरकत को मीडिया अपने स्तर से पर्दाफाश करे। बताया कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी कर रही है। इसमें गंभीरता कम और नाटकबाजी ज्यादा है। इस मामले को संज्ञान में लेकर केंद्र सरकार को फौरन एक्शन लेना चाहिए। बसपा भी इस करतूत का विरोध का सख्त कार्रवाई की मांग करती है

Related posts

अमरनाथ हादसे में बिहार के चार श्रद्धालुओं की मौत

Srishti vishwakarma

पीएम मोदी की बड़ी पहल: अगले 3 ओलम्पिक के लिए टास्क फोर्स की घोषणा

bharatkhabar

जब सुशांत लगा रहे थे फांसी तो गर्लफ्रेंड करा रहीं थी फोटोशूट?

Mamta Gautam