featured देश यूपी

काशी की गलियों में घूमे पीएम मोदी, लोगों ने सम्मान में लगाए नारे, फूलों की वर्षा की

narendra modi काशी की गलियों में घूमे पीएम मोदी, लोगों ने सम्मान में लगाए नारे, फूलों की वर्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। यहां मंदिर में पीएम में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री काशी की गलियों में घूमे जहां लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की।

PM Modi In Kashi: PM Modi Showered Flowers On Workers Of Kashi Vishwanath  Corridor | Watch: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के श्रमिकों से मिले पीएम मोदी, उनपर बरसाए  फूल, साथ बैठकर फोटो भी

पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। यहां मंदिर में पीएम में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा।

Narendra Modi Kashi Varanasi Update; Yogi Adityanath | Uttar Pradesh Kashi  Vishwanath Dham Project Latest News | मोदी ने कहा- काशी में सब कुछ महादेव  की कृपा से होता है, यहां सिर्फ

सोच लिया जाए और ठान लिया जाए तो कुछ असंभव नहीं- पीएम

लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि आतातायियों ने वाराणसी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने के प्रयास किए। यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं।

पीएम मोदी पर हुई फूलों की वर्षा

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों कर्मचारियों पर फूलों से वर्षा की। उन्होंने घूम-घूमकर सफाई कर्मचारियों के पास जाकर फोटो खिंचवाई। पूरे कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की गलियों से गुजरे। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की वर्षा की।

Related posts

UP Breaking: यूपी में मिले डेल्टा प्‍लस वेरिएंट के दो केस, यहां से आया सैंपल

Shailendra Singh

Union Budget 2023: आज 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, जानें पूरा शेड्यूल

Rahul

कठुआ गैंगरेप: तीन पुलिसवालों को सीएम महबूबा ने किया बर्खास्त, साथ देने के लिए देश की जनता को कहा शुक्रिया

rituraj