शिवनंदन सिंह, संवाददाता
UP विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में अब पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है।
यह भी पढ़े
ओमीक्रोन फैलने की भविष्यवाणी सही !, दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति भी पॉजिटिव
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि आज 40 वर्षाे के बाद इस परियोजना का उद्घाटन हो रहा है । इससे लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।
पूर्व सांसद उदित राज ने किया पलटवार
भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व सांसद उदित राज ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों को रोज़गार देना और सोशल सर्विस करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़रों में गुनाह है।
कांग्रेस के अलावा जनता के पास और कोई विकल्प नहीं
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एयरपोर्ट और रेल तक बेच डाली। ऐसा करने के बाद असंगठित कामगारों की कगार और लंबी हो जाएगी। अगर जय भीम को बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा। जनता के पास कांग्रेस के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
कांग्रेस पार्टी है नेशनल पार्टी
पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कि नेशनल पार्टी है। बाकी सभी पार्टियां क्षेत्रीय हैं। नेशनल पार्टी कांग्रेस ही इस देश में मोदी और बीजेपी सरकार को उखाड़ सकती है
संविधान को बीजेपी ने रखा ताक पर
बीजेपी ने 11 दिसंबर को संविधान को जलाया था। अगर संविधान को बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा। जिस दिन संविधान खत्म हुआ सब खत्म हो जाएगा। संविधान को खत्म करने के लिए बीजेपी ने बिल भी पेश कर दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पीएम पर तंज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी और सपा नूराकुश्ती खेल रही है। आज से 3 रोज़ पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिंचाई की परियोजना का उद्घाटन करते हुए कहा था कि आज 40 वर्षाे के बाद इस परियोजना का उद्घाटन हो रहा है। यानी प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि आज से पहले यूपी मे बीजेपी थी ही नहीं।
अखिलेश के राज़ में बढ़ा गुंडाराज
कांग्रेस ने अखिलेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव की 5 साल की सरकार में यूपी में लूट, हत्या, गुंडाराज चरम पर था। हमारा काशी को पूरा समर्थन है इसे और भव्य बनाया जाए ।