featured यूपी

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

vlcsnap 2021 12 11 17h18m11s268 योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता
संवाददाता- शिवनंदन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ने की बात कहते हुए यूपी में बदलाव होने की बात कही।

WhatsApp Image 2021 12 11 at 4.01.52 PM योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बयानबाजी का बाजार गर्म है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी प्रहार का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ने की बात कहते हुए यूपी में बदलाव होने की बात कही।

vlcsnap 2021 12 11 17h18m15s196 योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

5 साल में बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र नहीं देखा- अखिलेश 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवन ने योगी सरकार के 5 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 5 साल पूरे होने को हैं लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपना संकल्प पत्र उठाकर नहीं देखा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान आज खाद-बीज के लिए लाइनों में लगा हुआ है।

vlcsnap 2021 12 11 17h18m11s268 योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

यूपी की जनता बदलाव चाहती है- अखिलेश 

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो पाई। अखिलेश यादव ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों को सिर्फ सपना दिखाया है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। यूपी की जनता बदलाव चाहती है।

vlcsnap 2021 12 11 17h18m18s505 योगी सरकार पर अखिलेश यादव का प्रहार, बोले- BJP ने सिर्फ सपने दिखाए, अब बदलाव चाहती है जनता

‘सरयू नहर को तीन चौथाई काम सपा सरकार में हुआ’

बता दें कि इससे पहले अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किए जाने पर ट्वीट कर तंज कसा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम राज्य में पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में ही पूरा हो गया था। शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। सपा का 2022 में फिर नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा।

Related posts

15 अगस्त को देश भर में मनाया जाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस, तैयारियां शुरू

Rahul

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकारों की हुई छुट्टी, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और केएस पंवार हटाए गए

Saurabh

अखिलेश कैबिनेट में पास, जनता के एग्जाम में फेल

kumari ashu