featured यूपी

तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर

vlcsnap 2021 12 19 18h35m40s291 तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर
shivnandan 1 तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर शिव, संवाददाता

लखनऊ में तेज रफ्तार ऑडी कार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक शख्स की मौत हो गई।

vlcsnap 2021 12 19 18h35m58s606 तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर

तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा

लखनऊ में तेज रफ्तार ऑडी कार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार ऑडी ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक शख्स की मौत हो गई। टक्कर लगने से रिक्शा चालक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने ऑडी सवार को भागने से पहले ही दबोचा लिया।

vlcsnap 2021 12 19 18h38m18s368 तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर

नशे में धुत था ऑडी सवार आरोपी

नशे में धुत ऑडी सवार आरोपी तेज रफ्तार में आगे बढ़ रहा था। रास्ते में जो कोई भी आया उसने सबको टक्कर मार दी। इसी टक्कर में एक रिक्शा चालक जहां गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं स्कूटी सवार ऑडी के आगे फंसने से घसीटते हुए आगे तक जा पहुंचा। इस दौरान स्कूटी सवार की मौत हो गई। वहीं राहगिरों ने बेसुध अवस्था में रिक्शा चालक को अस्पताल पहुंचाया।

vlcsnap 2021 12 19 18h35m40s291 तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत 3 लोग घायल, नशे में धुत था ड्राइवर

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया

तेज रफ्तार ऑडी गाड़ी के कहर की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं नशे में धुत ऑडी सवार ने जब भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस ने ऑडी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी घटना महानगर थाना क्षेत्र स्थित छन्नी लाल चौराहे के पास की है।

Related posts

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन पर दी बधाई

shipra saxena

बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर का दिल्ली के एम्स में चलेगा इलाज, अमित शाह से की बातचीत

mahesh yadav

सरकारी निधि जमा रखने से विकास बाधित : जेटली

bharatkhabar