लाइफस्टाइल हेल्थ

सर्दियों में अगर आपके भी फूलते हैं पैर तो अपनाएं ये तरीके मिलेगा आराम

baby foot on mother hand सर्दियों में अगर आपके भी फूलते हैं पैर तो अपनाएं ये तरीके मिलेगा आराम

सर्दियों के मौसम में अकसर ऐसा देखा गया है कि लोगों के पैर फूलना शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण उन्हें बहुत दर्द होता है।

यह भी पढ़े

जब स्विमसूट पहन पूल में उतरी उर्फी जावेद, बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

 

पैर सूजन के कारण

एक तरफ जहां सर्दी से लोगों के पैर फूलते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सूजन के ओर कारण भी है। जैसे इडिमा, इंज्युरी, प्रेग्नेंसी, प्रीक्लेम्जिया, लाइफ स्टाइल फेक्टर, दवाइयों के साइड इफेक्ट, शराब, इंफेक्शन, ब्लड क्लॉट आदि की वजहों से हो सकता है।

इन चीजों का करें प्रयोग
सेंधा नमक

पैर की सूजन से छुटकारा पाने के लिए सेंधा नमक आम घरेलू नुस्खा है। पैर दर्द में इसका इस्तेमाल सदियों से किय जाता है। सेंधा नमक को पानी के एक टब में डालकर उसमें 15-10 मिनट तक पैर रखने से सूजन की समस्या दूर होती है और दर्द से भी निजात मिलता है।

बेकिंग सोडा और माड़

बेकिंग सोडा और माड़ यानी राइस वाटर दोनों से पैरों की सूजन कम होती है लेकिन अगर इन दोनों को एक साथ मिलाकर इसमें पैर को 15-20 मिनट तक रखा जाए तो सूजन से बहुत जल्दी निजात मिलती है।

दालचीनी और नींबू

दालचीनी और नींबू पैरों की सूजन को बहुत जल्दी कम कर सकता है। इसके लिए दालचीनी, नींबू, मिल्क और ऑलिव ऑयल का पेस्ट बना लें और रात को पैरों में इसे लगा छोड़ दें। सुबह इसे साफ कर लें। इससे आपको राहत मिलेगी।

 

Related posts

अदरक के ये फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Srishti vishwakarma

टाइगर श्रॉफ की बहन ने शेयर की टॉपलेस फॉटोज-बनी इंटरनेट सेंसेशन

mohini kushwaha

सिर्फ एक हफ्तें में घटाएं अपना वजन, जाने कैसे

mohini kushwaha