featured यूपी

बुजुर्गों के घरों पर कल दस्तक देगी पोलिंग टीम, बैलेट पेपर से करवाया जाएगा मतदान

12 01 2022 up chunav 22373461 बुजुर्गों के घरों पर कल दस्तक देगी पोलिंग टीम, बैलेट पेपर से करवाया जाएगा मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ ही दिनो में वोटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में 80 साल या इससे अधिक के उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी।

elderlyvoter2 1641369725 बुजुर्गों के घरों पर कल दस्तक देगी पोलिंग टीम, बैलेट पेपर से करवाया जाएगा मतदान

बुजुर्गों के घरों पर कल दस्तक देगी पोलिंग टीम

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ ही दिनो में वोटिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में 80 साल या इससे अधिक के उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पर पोलिंग टीम के कर्मचारियों की टीम उनके घरों पर दस्‍तक देगी। इस बार बुजुर्गों के घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। यूपी में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को है ऐसे में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से बुजुर्गों से घर-घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगी।

बैलेट पेपर से करवाए जाएंगे मतदान

ये प्रक्रिया पहले फेज में मतदान वाले जिलों में 3 फरवरी से शुरू हो जाएगी। बता दें कि डिफेंस सर्विस और चुनाव में ड्यूटी कर रहे मतदाता पहले से ही बैलेट पेपर से मतदान करते रहे हैं। इस बार संक्रमण के चलते 80 साल से अधिक की आयु वाले लोगों को, कोरोना संक्रमितों और संभावित मरीजों को पहली बार ऐसे मतदान करने का मौका मिल रहा है। पारदर्शिता के लिए विडियो बनाए जाएंगे। नोएडा में तीन चार फरवरी को पोलिंग टीम के कर्मचारी इन बुजुर्गों के घर जाएंगी। 80 साल और इससे अधिक उम्र वाले लोगों का बैलेट पेपर से घर बैठे मतदान होना है।

10 फरवरी को पहले चरण के लिए होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है। पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है। अगर जिलेवार पहले चरण मतदान की बात करें तो शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ में बैलेट पेपर से मतदान करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। गौतमबुद्धनगर में 29 पोलिंग टीम को बैलेट पेपर से मतदान करने की प्रक्रिया में लगाया गया है। जिन पोलिंग टीम को बैलेट पेपर से मतदान कराने की जिम्‍मेदारी सौपीं गई है वो टीमें 03 और 04 फरवरी को घर घर जाकर बुजुर्गों से मतदान कराएंगी।

Related posts

Manipur Election 2022: चुनावी प्रचार के लिए मणिपुर जाएंगे आज पीएम नरेंद्र मोदी, रैली को करेंगे संबोधित

Rahul

पीएम मोदी पर टिप्पणी कर कानूनी विवादों में फंसे प्रकाश राज, शिकायत दर्ज

Rani Naqvi

AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Shailendra Singh