featured मनोरंजन

पीएम मोदी पर टिप्पणी कर कानूनी विवादों में फंसे प्रकाश राज, शिकायत दर्ज

pm modi and prakash raj

लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले प्रकाश राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के बाद कानूनी विवादों में फंस गए हैं। दरअसल पीएम पर टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी। प्रकाश राज ने पीएम को गौरी लंकेश की मौत पर चुप्पी साधे रहने के लिए अपने से बड़ा एक्टर बताया था। जिसके लिए उनके खिलाफ लखनऊ कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई है। साथ ही उन्होंने गौरी की मौत को लेकर पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर खुलेआम गौरी की मौत पर खुशियां मना रहे हैं।

pm modi and prakash raj
pm modi and prakash raj

बता दें कि उन्होंने आगे कहा था कि इस खुशी में वो लोग भी शामिल है जो पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं प्रकाश राज ने नेशनल अवॉर्ड लौटाने की भी धमकी दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी लेकिन जब तक उनका ये बयान तूल पकड़ चुका था। बताते चलें कि कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। नवंबर, 2016 में उन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसकी वजह से उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था। इस मामले में उन्हें 6 महीने की जेल भी हुई थी। उन्होंने अपनी जीवन पर खतरा भी जताया था।

Related posts

मेवाणी ने किया आह्वान, चड्डी धारियों को हराने के लिए सभी पार्टियां हो एकजूट

Breaking News

महाराष्ट्र: पुणे में नाबालिग नेपाली लड़की से दुष्कर्म, ऑटो रिक्शा ड्राइवर समेत तीन लोग गिरफ्तार

Rahul

भारतीय सेना ने किया जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम

Rani Naqvi