featured यूपी

UP ELECTION 2022: बीजेपी गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल, 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगा अपना दल

pti01 19 2022 000157b 1642601166 UP ELECTION 2022: बीजेपी गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल, 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगा अपना दल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होना अभी भी बाकी है। इसी बीच खबरें हैं कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी और अपना दल के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल कर लिया है।

UP Election 2022 BJP Announces Apna Dal And Nishad Party Seat Sharing  Formula Ann | UP Election 2022: BJP ने निषाद पार्टी और अपना दल के साथ सीट  शेयरिंग फ, जानिए कौन

बीजेपी गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल, 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगा अपना दल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होना अभी भी बाकी है। इसी बीच खबरें हैं कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी और अपना दल के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने अपना दल को यूपी की 18 सीट दीं हैं। वीं निषाद पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीते कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार जारी था।

2017 में अपना दल ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें उसे 9 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) बीजेपी से साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इसके पहले पार्टी ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली को टिकट दिया है। सपा ने इस सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी का प्रदेश में निषाद पार्टी से भी गठबंधन है।

अपना दल ने इन चार सीटों पर जारी किए उम्मीदवारों के नाम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना दल सोनेलाल की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने अब तक 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अपना दल ने कानपुर नगर की घाटमपुर विधानसभा सीट से सरोज कुरील को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा सीट से डॉ. सुरभि अपना दल एस-बीजेपी गठबंधन की प्रत्याशी होंगी। इसके अलावा, बहराइच की नानपारा सीट से रामनिवास वर्मा पर अनुप्रिया पटेल ने भरोसा जताया है। वहीं, अनुप्रिया ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी।

Related posts

राजस्थान विधानसभा में ओबीसी आरक्षण बिल पास, कोटा 21% से बढ़कर 26% हुआ

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में खुले आसमान के नीचे शिक्षा अध्ययन को मजबूर है छात्र

mahesh yadav

ऑक्सीजन संकट: लखनऊ के इस अस्पताल में नो एंट्री

sushil kumar