featured उत्तराखंड देश

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टनल में चल रही खुदाई पूरी, मजदूरों की निकालने प्रक्रिया होगी शुरू

1 Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टनल में चल रही खुदाई पूरी, मजदूरों की निकालने प्रक्रिया होगी शुरू

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 2 हफ्तों से चल रही खुदाई पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स, फंसे हुए श्रमिकों को बचाने का किया वादा

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम टनल के अंदर स्ट्रैचर और गद्दा लेकर पहुंचा गई है। अब टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

वहीं, टनल के अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों से अधिकारियों ने बातचीत की और कहा कि मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखिए। जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। वहीं, मजदूरों को टनल से निकालने के बाद उन्हें इलाज के लिए फौरन चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। गेट पर एंबुलेंस को तैनात की गई है।

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Related posts

प्रयागराज: वाहन चोरी का तुरंत पता लगाएगी यातायात पुलिस, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

खुले गटर में गिरा मासूम, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हादसा

bharatkhabar

गर्मी आते ही अस्पताल में बढ़ने लगे त्वचा रोगी, जानें कैसे रखें सेहत का ख्याल

Aditya Mishra