उत्तराखंड

पीडब्ल्यूडी का जेई 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

rishwat पीडब्ल्यूडी का जेई 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

उत्तरकाशी। राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का दावा कर रही हो लेकिन प्रशासन ये दावे जमीनी स्तर पर फेल होते नजर आ रहे हैं। विजिलेंस की टीम ने लोक निर्माण विभाग(पीडब्ल्यूडी) के संविदा पर तैनात अवर अभियंता को एक ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसपी विजिलेंस सदानंद दांते खुद पुरोला में टीम के साथ पहुंचे थे। कार्रवाई के विरोध में विजिलेंस की टीम को कुछ स्थानीय ठेकेदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

rishwat पीडब्ल्यूडी का जेई 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के लोक निर्माण विभाग पुरोला डिविजन के तहत मोरी-नैटवाड रोड पर मया गाड के पास नाली निर्माण, स्कबर, दीवार निर्माण व पेंटिंग कार्य के लिए छह करोड़ स्वीकृत हुए थे। इस कार्य को एक स्थानीय ठेकेदार जनक सिंह को दिया गया था। ठेकेदार ने नाली, स्कबर आदि के काम कराए। आरोप है कि उस क्षेत्र के अवर अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कार्यों की जांच के बाद बिल पास नहीं किए। बिल पास करने के लिए जेई ठेकेदार से 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था।

इसकी शिकायत जनक सिंह ने विजिलेंस को दी। इस पर विजिलेंस की टीम एसपी सदानंद दांते के नेतृत्व में पुरोला पहुंची। लोनिवि पुरोला में विजिलेंस की टीम ने जेई त्रेपन सिंह रावत को उस समय रंगे हाथ पकड़ा जब वह ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।

इस बीच जब विजिलेंस की ओर से की गई कार्रवाई का पता स्थानीय कुछ ठेकेदारों को लगा तो वे जेई के समर्थन में आ गए। पुरोला मुख्य बाजार में ठेकेदारों ने एसपी विजिलेंस की गाड़ी रोकी और एसपी का घेराव किया।

Related posts

भारी बारिश के बाद राज्य की 60 से अधिक सड़कें हुईं ठप, सुचारू करने की कोशिशें जारी

Trinath Mishra

हरिद्वार में लगेगा 2021 कुंभ मेला, जानिए कुंभ के आयोजन से पहले होने वाले धर्म ध्वजा स्थापना के बारे में

Aman Sharma

आरएसएस पर सीएम रावत का आरोप, अम्बेडकर का हो रहा अपमान

Anuradha Singh