featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 7051 मरीज हुए ठीक, सामने आए 2071 नए संक्रमित, 95 की मौत

कोरोना

देश के साथ-साथ अब उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ रही है। पिछले पांच दिनों से नए मामलों की तुलना में ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2,071 नए मामले सामने आए, जबकि 95 लोगों की मौत हो गई।

49,579 बचे हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सही होने वालों का आंकड़ा 7,051 है। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 3,15,590 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,900 है। बात सक्रिय मामलों की संख्या की करें तो वो 49,579 पहुंच गई है। वहीं अबतक कोरोना से 2,66,011 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में बढ़ा लॉकडाउन

उत्तराखंड में कोरोना के मामले और संक्रमण दर अब कम हो रहे हैं। इसी बीच सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है, जो 1 जून तक लागू रहेगा। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से नए केसों में कमी आई। ऐसे में लॉकडाउन को थोड़ा और बढाया जाए, जिससे संक्रमण और कम हो।

Related posts

गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, क्या पट पाएंगे पाटीदार ?

Pradeep sharma

PM नरेंद्र मोदी ने MP से लॉन्च की 5 नई वंदे भारत, दिखाई हरी झंडी

Rahul

लॉकडाउन के बीच कैसे खुले गंगोत्री-.यमुनोत्री के कपाट?, इस बार कैसे की जाएगी चारों धाम यात्रा..

Mamta Gautam