Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: पंचेश्वर बांध को लेकर पर्यटन मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

mantri उत्तराखंड: पंचेश्वर बांध को लेकर पर्यटन मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

देहारादून। उत्तराखंड के लघु और लघु सिंचाई, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे चलाई जाने वाली परियोजनाओं को लेकर मंगलवार को चर्चा की। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा राज्य में निर्धारित योजनाओं के लिए अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में उत्तराखंड के साथ पूरे देश को बिजली उपलब्ध कराने के लिए गंगा पर बनने वाले बांध को लेकर समीक्षा हुई। समीक्षा बैठक के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा पर बनने वाला पंचेश्वर बांंध काफी महत्वपूर्ण बांध है क्योंकिी इसके जरिए पांच हजार से ज्यादा मेगावाट तक बिजली पैदा होगी, जोकि देश को उर्जा समृद्ध बनाने  में ये बांध कार्य करेगा। mantri उत्तराखंड: पंचेश्वर बांध को लेकर पर्यटन मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि इस बांंध प्रोजेक्ट में सिंचाई की योजना को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा इस डैम के जरिए लोगों के पुर्नवास के लिए मंत्रालय ने इस समीक्षा बैठक में मंथन किया।  इस बैठके जरिए हमने तय किया है कि लोग अपना बंटवारा करें क्योंकि बटंवारा करने से उनकी ईकाई बनती है और पुर्नवास के तहत उन लोगों को भी बंटवारे के जरिए साहायता मिलेगी। हालांकि, इसमें अभी विभाजन नहीं हुआ है। विभाजन न होने को लेकर मंत्री ने तर्क देते हुए कहा कि कभी-कभी दो भाईयों के बीच में परिवार में विभाजन नहीं होता है और वो लोग को फैसला नहीं कर पाते है, जिसके चलते समस्या बनी रहती है इसलिए सरकार चाहती है कि सब लोग इसमें अपना बराबरी से बंटवारा कर ले ताकि पुर्नावास का फायदा हर किसी को हो सके।

 

Related posts

मंत्री के काफिले ने ली मासूम की जान, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Pradeep sharma

इशरत जहां से जुड़ी लापता फाइलों का अब तक कोई सुराग नहीं

bharatkhabar

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, जाने क्या है तैयारी

Aditya Mishra