उत्तराखंड राज्य

ओवरलोडिंग को लेकर उत्तराखंड पुलिस सख्त, 776 के लाइसेंस निरस्त

देहरादून। उत्तराखंड में यातायात और परिवहन नियम तोड़ने वालों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी/माल वहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाये जाने के उद्देश्य से श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के निर्देशन में प्रदेश भर में दिनांक 11 जुलाई 2018 से 25 जुलाई 2018 तक ओवर लोडिंग/ओवर क्राउडिंग (क्षमता से अधिक सवारी) करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

 

overloding ओवरलोडिंग को लेकर उत्तराखंड पुलिस सख्त, 776 के लाइसेंस निरस्त

uttarakhand

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अल्मोड़ा में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान की शुरूआत

लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी

बता दें कि अभियान के अन्तर्गत 15 दिनों में प्रदेश भर में ओवर लोडिंग/ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहन/वाहन चालकों के 3043 चालान, 386 वाहन सीज एवं 776 के विरूद्ध लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, जिसमें हल्के माल वाहनों (लोडर, छोटा हाथी, पिकअप) के 754 चालान, 67 सीज एवं 136 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। भारी माल वाहनों (ट्रक, ट्रैक्टर, डम्पर) के 1109 चालान, 246 सीज एवं 272 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। टैक्सी, विक्रम के 1054 चालान, 62 सीज एवं 334 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। बसों के 126 चालान, 11 सीज एवं 34 के लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड ने बताया की भविष्य में इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।

Related posts

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दिया रेप की घटनाओं पर विवादास्पद बयान

Rani Naqvi

हिंदी साहित्य के मनीषियों की धरती उत्तर प्रदेश में ही अब हिंदी की हालत खराब, 1,03,083 छात्र में फेल

Rani Naqvi

मुलायम सिंह यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश को लेकर कही ये बातें

Rani Naqvi