featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा में भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ ‘उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी’ का धरना

अल्मोड़ा में भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ 'उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी' का धरना

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद मे भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ आज अल्मोड़ा

गांधी पार्क में ”उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ” ने चौखुटिया के खीड़ा में

शराब के विरोध मे पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन,  नैनीसार तथा डाडा

कांडा भूमि मे धांधली समेत कई मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया ।

 

पीसी तिवारी अल्मोड़ा में भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ 'उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी' का धरना
अल्मोड़ा में भू एवं शराब माफियाओं के खिलाफ ‘उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी’ का धरना

और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि चौखुटिया के खीड़ा में महिलायें शराब की

दुकान के विरोध में अनशन पर हैं। पिछले दो माह से आंदोलन करने के बाद

सरकार ने शराब की दुकान बंद करने पर कोई विचार नही किया है।पीसी तिवारी

ने कहा कि सरकार महिलाओं की बात नही सुन रही है। वहीं  ‘उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी’ अल्मोड़ा के विकास खंड

ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

हवलबाग के नैनीसार तथा डाडा कांडा भूमि मे धांधली को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी    सरकार के द्वारा डाडा कांडा भूमि मे धांधली के मामले पर कोई भी कार्यवाही ना करने पर नाराज है।जिसको लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

पीसी तिवारी ने बताया कि खीड़ा में महिलाएं पिछले नी महीने से शराब माफियों के खिलाफ धरना कर रही है वहां मोबाइल बेन से सराब बेंची जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस के मुख्यमंत्री की तरह राज्य में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री का रवैया भी जन विरोधी है। और डाडा कांडा में पिछले 10 साल से भूमाफियों का आतंक हावी है। उन्होंने कहा कि अवैध भू कब्जाने वालों के समर्थन में पुलिस और प्रशासन  खड़ा है।पीसी तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।

निर्मल उप्रेती

Related posts

सुषमा स्वराज ने कहा, ‘महात्मा गांधी, मंडेला ने भेदभाव का सामना कर रहे लोगों में उम्मीद जगाई’

rituraj

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, 1 महिला की मौत, 5 घायल

Pradeep sharma

राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, कहा- क्या हत्यारों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है?

Rani Naqvi