featured उत्तराखंड

उत्तरकाशी LANDSLIDE:  सुखी टॉप के पास सड़क पर पत्थर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद, भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त

E N0pwGUUAcr6Kt उत्तरकाशी LANDSLIDE:  सुखी टॉप के पास सड़क पर पत्थर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद, भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तरकाशी में भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। सुखी टॉप के पास पत्थर व मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह बंद है।

सुखी टॉप के पास सड़क पर पत्थर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में भी भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं। वहीं बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। सुखी टॉप के पास पत्थर व मलबा आने के कारण हाईवे पूरी तरह बंद है। उत्तरकाशी में 11 ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं।

E N0ue3VQAciajg उत्तरकाशी LANDSLIDE:  सुखी टॉप के पास सड़क पर पत्थर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद, भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त

भूस्खलन से नहीं हुआ जान-माल का नुकसान

हालांकि भूस्खलन में किसी की जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते वहां सभी को सतर्क कर दिया गया था। वहीं मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे भी जगह-जगह बंद हो गया हो गया है। यमुनोत्री हाईवे पर बारिश के बाद झर्जरगाड़ नाला अचानक ऊफान पर आ गया। इस दौरान यमुनोत्री क्षेत्र से इंटर कॉलेज जा रहे स्कूली छात्र-छात्राएं भी रास्ते में ही फंस गए।

E N0pwGUUAcr6Kt उत्तरकाशी LANDSLIDE:  सुखी टॉप के पास सड़क पर पत्थर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद, भारी बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त

अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में मंगलवार को दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई। राजधानी देहरादून समेत अधिकतर इलाकों में तड़के ही बारिश शुरू हो गई थी जो सुबह थमी। वहीं, देहरादून सहित सभी जिलों में मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दून, नैनीताल, चंपावत के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

Related posts

गुजरात संग्राम: ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने मिलाया कांग्रेस से हाथ, हार्दिक पटेल ने रखी शर्तें

Pradeep sharma

जितेंद्र की हत्या को लेकर सपा की संसद में नारेबाजी, राज्यसभा दो बजे तक स्थागित

Breaking News

TV एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन, यहां से मिली थी असफलता

mohini kushwaha