featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्वाभिमान न्याय यात्रा में भाग लेंगे राहुल गांधी, अग्निवीर योजना का करेंगे विरोध

rahul-gandhi

Uttarakhand News: उत्तराखंड में प्रस्तावित स्वाभिमान न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आ रहे हैं। यह यात्रा अग्निवीर योजना के विरोध में निकाली जाएगी, जो राज्य में 50 से 60 दिन तक निकलेगी। राहुल गांधी यात्रा में 10 दिन भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ हादसे में 6 मृतकों की मौत, 15 कावड़ियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

अग्निवीर योजना का विरोध करने उत्तराखंड आ रहे राहुल गांधी
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना का विरोध करने उत्तराखंड आ रहे हैं, यह खबर सुनते ही भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है। साथ में उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल से अग्निवीर योजना ने प्रदेश के युवाओं का एक सैनिक बनने का सपना तोड़ दिया है। उनके साथ अग्निवीर के नाम पर छलावा किया जा रहा है।

यात्रा में प्रियंका गांधी होंगी शामिल
महारा ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। यात्रा कुमाऊं से लेकर गढ़वाल और जौनसार क्षेत्र में निकाली जाएगी।

Related posts

दिल्ली, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में 15 प्रदेशों में पारा पांच डिग्री से निचे

Rani Naqvi

जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर 33 उम्मीदवार, दिलचस्प होगा मुकाबला

Aditya Mishra

प्रयागराजः शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म के समान है- हाईकोर्ट,  पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh