featured देश यूपी

Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ हादसे में 6 मृतकों की मौत, 15 कावड़ियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

images 3 Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ हादसे में 6 मृतकों की मौत, 15 कावड़ियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई है और 15 कावड़ियों का अभी इलाज चल रहा है। वहीं अभी भी 5 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

OP Rajbhar Joins NDA: एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने की स्वागत

हादसे को लेकर एमडी पावर वी चैत्रा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एक अलग- अलग जांच बिठाई है। साथ ही 48 घंटे में जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

इस मामले को लेकर मेरठ के डीएम दीपल मीना ने कहा “6 कांवरिया तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।” मेरठ के डीएम ने कहा कि, ”जब उनका वाहन संगीत बजा रहा था और 11 केवी लाइन (तार) से टकरा गया।”

शनिवार को हुआ हादसा
बता दें शनिवार कांवड़ यात्रा के दौरान के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ। वहीं, कावड़ियों की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं, कई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

चीन के चक्कर में पड़ना नेपाल को पड़ा भारी, भारत के आगे मांग रहा सुलह की भीख..

Mamta Gautam

एमबीबीएस डॉक्टर हिना हिंगड़ ने की दीक्षा ग्रहण, बनी जैन साध्वी

rituraj

BCCI ने टीम इंडिया के लिए बनाया स्पेशल कैंप, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले करेगी अटेंड

Breaking News