featured उत्तराखंड देश

उत्तराखंड में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देंगे

RAHUL GANDHI TWEET उत्तराखंड में राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देंगे

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने विजय सम्मान रैली में हिस्सा लिया।

rahul gandhi congress: देहरादून में कांग्रेस की विजय सम्मान रैली में राहुल  गांधी ने कराया मंत्रोच्चार, Rahul Gandhi made vedic chants in rally of  dehradun - Navbharat Times

विजय सम्मान रैली को राहुल गांधी ने किया संबोधित

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने विजय सम्मान रैली में हिस्सा लिया। इस रैली के जरिए राहुल गांधी ने चुनावी शंख भी फूंक दिया है। वहीं रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जहां उत्तराखंड के साथ कुर्बानी का रिश्त बताया तो वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों का टैक्स माफ किया गया लेकिन मजदूरों को बस या रेल का टिकट तक नहीं मिला।

मेरा और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता- राहुल

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता है। मेरे पिता और दादी ने इस देश के लिए अपना खून दिया। ठीक इसी तरह उत्तराखंड के हजारों परिवार ने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपकी जेब से पैसा निकालकर दो-तीन पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया।

‘किसानों को कमजोर करने के लिए कृषि कानून लाई सरकार’

वहीं तीन कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों को कमजोर करने के लिए तीन कृषि कानून लाई थी। किसान एक साल तक डटे रहे जिसके बाद पीएम ने माफी मांगी और कानून को वापस लिया गया। जब तक दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में कई लोगों ने स्नान किया लेकिन ऐसा दिखाया जाता है कि एक ही व्यक्ति ने स्नान किया है। योगी जी, राजनाथ जी तक को इजाजत नहीं दी गई।

‘हमारी सरकार आई तो युवाओं को रोजगार देंगे’

वहीं राहुल गांधी ने उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को रोजगार देने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने पर महंगाई को कम किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देने के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि देश मजबूत तब होता है जब देश का नागरिक मजबूत होता है। जब देश की जनता बिना डके, झिझके काम कर सकती है। जब जनता बिना डरे बोल सकती है।

Related posts

Chaitra Purnima: जानें क्या है चैत्र पूर्णिमा पर खास?  तिथि- समय, पूजा विधि को समझें

Saurabh

मोसुल में मारे गए पंजाब के 27 युवकों के आश्रितों को नौकरी देगी अमरिंदर सरकार

lucknow bureua

सुशांत केस में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला होगी सीबीआई की जांच?

Rozy Ali