featured उत्तराखंड

यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे, VIDEO VIRAL

vlcsnap 2022 02 03 18h49m52s078 यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे, VIDEO VIRAL
निज़ामुद्दीन शेख़, संवाददाता

उधमसिंह नगर: जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार के लिये नए-नए हथकंडे अपना रही हैं। ऐसे में बाजपुर विधानसभा में नेताओं को लड्डूओं से तोलने का फैशन तेजी से चल रहा है। जिसका नतीजा उस वक्त सामने आया जब कांग्रेस के प्रत्याशी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के चुनावी सभा में आये लड्डू स्थानीय लोगों को भारी पड़ गए।

vlcsnap 2022 02 03 18h49m47s518 यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे, VIDEO VIRAL

यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे

उधमसिंह नगर: जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार के लिये नए-नए हथकंडे अपना रही हैं। ऐसे में बाजपुर विधानसभा में नेताओं को लड्डूओं से तोलने का फैशन तेजी से चल रहा है। जिसका नतीजा उस वक्त सामने आया जब कांग्रेस के प्रत्याशी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के चुनावी सभा में आये लड्डू स्थानीय लोगों को भारी पड़ गए। चाय और लड्डू बांटते वक्त भागड़ मच गई। नोबत यहां तक जा पहुंची की लात घूंसों के साथ साथ कुर्सियां भी चल पड़ी। ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। वहीं अब इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो 01 फरवरी का है।

vlcsnap 2022 02 03 18h49m39s840 यशपाल आर्य की चुनावी सभा में लड्डूओं को लेकर चले लात-घूसे, VIDEO VIRAL

बाजपुर के महेशपुरा गांव का मामला

दरअसल ये वीडियो बाजपुर के गांव महेशपुरा की है। वीडियो में लोग लड्डुओं के लिये भगदड़ करते दिखाई दे रहे हैं। कुर्सियां तक हवा में उछलती दिख रही हैं। बीती 1 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य का गांव महेशपुरा में कार्यक्रम था। कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य के कार्यक्रम में चाय और लड्डूओं की व्यवस्था की थी। जिसके लिये पूरे गांव को न्यौता भेजा गया था। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे, कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य को चाय लड्डूओं की पार्टी में यशपाल आर्य के जाते ही वहां पर भगदड़ मच गई। लोग लड्डूओं के लिये जोर आजमाईश करने लगे। एक दूसरे के हाथों से लड्डू छीनने लगे इतना ही नहीं लड्डुयों के लिए लात घूंसे ओर हवा में कुर्सियां तक उछालने लगे। ये सब देख कार्यकर्ता भी ग्रामीणों को छोड़ वहां से चले गये।

Related posts

यूएस ने कश्मीर मुद्दे को अफगानिस्तान से जोड़ने पर पाकिस्तान को लताड़ा

shipra saxena

Barish Update UP: पश्चिमी यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh

भारत में आज कोरोना के नए 42 मामले, एक की मौत, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 649

Rani Naqvi