featured उत्तराखंड

खुशख़बरी: प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में बनाने जा रही है ’12 करोड़’ की लागत के तीन सब स्टेशन

IMG 20211001 123356 खुशख़बरी: प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में बनाने जा रही है '12 करोड़' की लागत के तीन सब स्टेशन
Nirmal खुशख़बरी: प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में बनाने जा रही है '12 करोड़' की लागत के तीन सब स्टेशन
                                                               
 निर्मल उप्रेती ( अल्मोड़ा )
अल्मोड़ा: बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में विधुत वितरण को लेकर काफी परेशानी बनी हुई थी।  लेकिन इस खबर को सुनने के बाद आप हो जायेंगे काफी खुश।
प्रदेश सरकार बनाने जा रही है  अल्मोड़ा में 12 करोड़ की लागत के तीन सब स्टेशन
जी हां  अब प्रदेश सरकार द्वारा अल्मोड़ा में 12 करोड़ की लागत के तीन सब स्टेशन बनाये जायेंगे, अभी  एक ही विद्युत स्टेशन होने की वजह से लंबी लाइनों से विद्युत वितरण किया है। जिसकी वजह से  काफी परेशानी देखने को मिल रही थी।
लेकिन अब विभाग द्वारा अल्मोड़ा लमगड़ा ताकुला में तीन स्टेशन बनाये जा रहे हैं,  जिनकी क्षमता 5-5 एमजी है  जो लगभग बनकर तैयार हो  चुके हैं ।
IMG 20211001 123332 1 खुशख़बरी: प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में बनाने जा रही है '12 करोड़' की लागत के तीन सब स्टेशन
वहीं अधिशासी अभियंता कन्हैया  जी मिश्रा ने  जानकारी देते हुए कहा कि  अल्मोड़ा के ताकुला लमगड़ा और अल्मोड़ा में उपभोक्ताओं को अब विधुत की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तीन सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं जो लगभग तैयार हो  चुके हैं।

Related posts

नकली नोटाें की पहचान करने के लिए बीएसएफ को ट्रेनिंग देगी आरबीआई

Rahul srivastava

उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की घोषणा

Rani Naqvi

सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले आपस में भिड़े बीजेपी नेता, हाथापाई की आई नौबत

Ankit Tripathi