featured उत्तराखंड

हरीश रावत बोले- बीजेपी बेटियों को बनाना चाहती है ‘घसियारी’, हमने आत्मनिर्भर बनाया

ffffff हरीश रावत बोले- बीजेपी बेटियों को बनाना चाहती है ‘घसियारी’, हमने आत्मनिर्भर बनाया

मंगलवार को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्चअली लोगों को संबोधित किया। फेसबुक के जरिए हरीश रावत धनोल्टी के लोगों से जुड़े। इस दौरान उन्होंने जहां लोगों से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की तो वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।

ffff हरीश रावत बोले- बीजेपी बेटियों को बनाना चाहती है ‘घसियारी’, हमने आत्मनिर्भर बनाया

हरीश रावत ने वर्चुअली किया लोगों से संवाद

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है। ऐसे में तमाम पार्टियां अब वर्चुअली चुनाव प्रचार में दमखम दिखा रही हैं। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्चअली लोगों को संबोधित किया। फेसबुक के जरिए हरीश रावत धनोल्टी के लोगों से जुड़े। इस दौरान उन्होंने जहां लोगों से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की तो वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।

बीजेपी बेटियों को बनाना चाहती है ‘घसियारी’-  रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भाजपा को कठघरे में किया और, धनोल्टी के लोगों से वादा किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक रूप से काम करेगी। रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी हमारी मेधावी बेटियों को घसियारी बनाकर दथड़ी थमाना चाहती है। सत्ता में आने पर पुलिस में रिक्त 3000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1500 बालिकाओं की भर्ती होगी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेटियों को शिक्षा देने, आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखते हुए काम किया।

‘महंगाई चरम पर है। गैस महंगी, डीजल महंगा’

वहीं रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल रही है। 28 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। महंगाई चरम पर है। गैस महंगी, डीजल महंगा। आम आदमी की जेब का पैसा चंद उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तब 32 हजार पदों पर भर्तियां की गई थी। वर्तमान भाजपा सरकार 3200 पदों पर भी भर्ती न कर पाई। अब चलाचली की बेला में रोजगार की बातें की जा रही हैं।

Related posts

बिहार का पिछड़ापन दूर करने के लिए नहीं मिलती सहायता-नीतीश कुमार

mohini kushwaha

मिशन 2022: रूठों को मनाने में जुटी भाजपा, निषाद पार्टी सुप्रीमो से मिले एके शर्मा   

Shailendra Singh

इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

rituraj