Breaking News featured दुनिया

इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

iraq इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

गुरुवार को पश्चिमि इराक में एक अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार कको बताया कि इस पर सवार सात सदस्यों की मौत हो गई है। एक अमेरिकी सेना के अधिकारी ने साफ किया कि यह दुर्घटना किसी दुश्मनी का नतीजा नहीं है, साथ उन्होंने नाम ना बताने की शर्त पर यह भी बताया कि उस विमान में सात अमोरिकी सेना के सदस्य सवार थे। लगभग दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट पर  HH-60 पेव हॉक हेलीकॉप्टर अंबर प्रांत के काइम शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सीएनएन की खबर के मुताबिक यह कोई युद्ध प्रयास नहीं था।

iraq इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात की मौत

 

यह दुर्घटना उस वक्त हुइ तब हुई जब एक हेलीकॉप्यर अपने रुटीन कवायद पर सीरिया जा रहा था। इस हेलिकॉप्टर के साथ जा रहे दूसरे हेलिकॉप्टर ने घटना की खबर दी जिसके बाद इराकी सेना घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन सभी सैनिकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था

 

पेंटागन ने एक बयान जारी कर इस हादसे के पीछे आईएस का हाथ होने से इनकार किया है। इराक में आईएस के खिलाफ चल रहे अभियान में अमेरिकी वायु सेना इराकी सेना की मदद कर रही है। अभियान के तहत इस आतंकी संगठन को इराक के एक बड़े हिस्से से खदेड़ दिया गया है। बीते साल इराक में आईएस का आखिरी बड़ा गढ़ मोसुल भी ढह गया था। लेकिन छिट-पुट इलाकों में सिमट चुका यह संगठन अब भी राजधानी बगदाद सहित कई जगहों पर हमले कर रहा है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मरने वाले परिवारजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इनके द्वारा देश के लिए की गई सेवा को कभी भूला नहीं जा सकता है।’

Related posts

यूपी के 50 हजार गांवों को दिसंबर तक मिल जाएगा शुद्ध पेयजल, जानिए पूरा प्लान

Aditya Mishra

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

bharatkhabar

उत्तराखंड: सीएम तीरथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

pratiyush chaubey