featured उत्तराखंड

Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल बहा

20 08 2022 bridge 22994588 Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल बहा

Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश अब आफत लेकर आ रही है। उत्तराखंड में शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।

ये भी पढ़ें :-

असम पुलिस ने गोलपारा से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अल-कायदा व अंसारुल्लाह बांग्ला से कनेक्शन

वहीं, देहरादून में देर रात हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। देहरादून को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जोड़ने वाला सौंग नदी पर बना पुल टूटने से वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया है। इधर पुल के टूटने से कई पर्यटक और युवक नदी में फंसे हुए थे। जिन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है।

एक और पुल चढ़ा आपदा की भेंट, गांववालों ने बताया वो खौफनाक मंजर, जब नदी में समाए स्कूटी और कार | uttarakhand dehradun bridge disaster dreadful scene tourists scooty car river -

पुल टूटने से कार दुर्घटनाग्रस्त
थानो रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। मालदेवता इलाके में नदी किनारे बने कई रेस्टोरेंटों और मकानों में पानी भर गया है। अंधेरी रात में कई पुलिया भी बह गए हैं।

एक और पुल चढ़ा आपदा की भेंट, गांववालों ने बताया वो खौफनाक मंजर, जब नदी में समाए स्कूटी और कार | uttarakhand dehradun bridge disaster dreadful scene tourists scooty car river -

पुल का करीब 30 से 40 मीटर का हिस्सा बह गया
पुल के टूटने की खबर मिलने के बाद शनिवार सुबह मौके पर पास के बड़ासी गांव के स्थानीय लोग सबसे पहले वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुल का करीब 30 से 40 मीटर का हिस्सा बह गया है। गांववालों ने बताया कि रात को दो युवक ड्यूटी के बाद सौड़ा सरोली के कृष्णा विहार स्थित अपने घर लौट रहे थे। अंधेरे में पुल का टूटा हिस्सा उन्हें दिखाई नहीं दिया और वे उसमें समा गए। स्थानीय लोगों के अनुसार एक युवक जंगल के रास्ते खुद बाहर आया है।

WhatsApp Image 2022 08 20 at 7.18.00 PM Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल बहा

सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। थानों मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारु करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

WhatsApp Image 2022 08 20 at 7.18.00 PM 1 Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल बहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की अवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Related posts

केरल में गर्भवती हथिनी के बाद गर्भवती भैंस के साथ हुई दरिंदगी..

Rozy Ali

‘बिंदी बंप’ से परेशान हुई मीरा राजपूत, बयां किया अपना दर्द

mohini kushwaha

पाकिस्तान फिर शर्मशार, इस्लामाबाइ हाईकोर्ट ने जाधव पर सुनवाई टाली

Trinath Mishra