featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

4 अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

Nirmal Almora अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला मंचन में पहली बार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की थीम को आगे बढ़ाने के लिये कर्नाटक खोला रामलीला कमेटी तीन दिवसीय महिला रामलीला मंचन का शुरू हो गया है।

7 अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

इस तीन दिवसीय महिला रामलीला के राम से लेकर रावण के सभी किरदार बालिकायें और महिला द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है देर रात तक चली इस महिला रामलीला में राम जन्म से लेकर बनबास तक महिलाओं द्वारा अदभुत अपना रोल अदा किये गए और दर्शकों ने इस महिला रामलीला में पत्रो अभिनय को देख कर मंत्र मुग्ध हो गए ।

5 अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

महिला रामलीला को सफल बनाने में प्रतिभाग कर रहे पात्रों का कहना है कि ,पहली बार इस रामलीला में मंचन करने में महिलाओं में खासा उत्साह है और महिला बेखूबी अपने रोल करने की कवायद में जुटी हुई है।वही अल्मोड़ा पहली बार महिला रामलीला मंचन को लेकर दर्शकों में खासा लोकप्रियता मिल रहीं हैं।

3 4 अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

Related posts

योगी ने कहा, रामगोपाल को माफी मांगनी चाहिए अपने घटिया बयान पर

bharatkhabar

National Doctor’s Day: जानिए पहली बार कब और क्यों मनाया गया यह दिवस

Aditya Mishra

BJP सांसद की 6 साल की पोती की झुलसने से मौत, दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी से लगी थी आग

Hemant Jaiman