featured खेल

T-20 World Cup: कुछ ही देर में होगा T-20 World Cup 2021 का आगाज, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाक

navbharat times 3 T-20 World Cup: कुछ ही देर में होगा T-20 World Cup 2021 का आगाज, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाक

आईपीएल के रोमांच के बाद क्रिकेट प्रेमी आज से टी-20 वर्ल्ड कप का भी आनंद ले पाएंगे। अब से कुछ ही देर में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार दिन के 3:30 बजे टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाना है।

कुछ ही देर में होगा T20 World Cup 2021 का आगाज

आईपीएल के रोमांच के बाद क्रिकेट प्रेमी आज से टी-20 वर्ल्ड कप का भी आनंद ले पाएंगे। अब से कुछ ही देर में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार दिन के 3:30 बजे टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाना है। पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। 3:30 बजे ओमान vs पापुआ न्यू गिनी वहीं शाम 7.30 बजे बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

अब तक 6 बार हुआ है टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन

क्रिकेट के इस महासमर में सभी देशों के विस्फोटक खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने उतरेंगे और ट्रॉफी जीतकर घर जाना चाहेंगे। आईसीसी ने अब तक छह बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है और वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है।

ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में होंगे दोनों मैच

आज के दोनों मैच अल अमरत के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में होंगे। टूर्नामेंट के पहले दौरमें शेष टीमें- श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सोमवार को अपने-अपने अभियान शुरू करेंगी। Round 1 के मुकाबले 17 से 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

14 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला

बता दें कि T20 World Cup 2021  का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने टीमों ने चार ग्रुप में बांटा है, जिनके बीच कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ICC T20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर 2021 को शाम 7:30 बजे IST अबू धाबी स्टेडियम में खेला जाएगादूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर 2021 को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

कब हुई थी टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत?

टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित वर्ल्डकप में महेंन्द्र सिंह धोनी ने भारत की युवा टीम की अगुवाई की थी और भारत को विजेता बनाकर लौटे थे। फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच रनों से हराया था। इस मैच में गौतम गंभीर ने शानदार 75 रन बनाए थे।

2007 में भारत ने जीती थी ट्रॉफी

साल 2007 में हार के बाद पाकिस्तान ने 2 साल बाद यानी दूसरी टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीत ली।  साल 2009 में पाकिस्तान ने फाइनल मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया और टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

दो बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीता वेस्टइंडीज

टी-20 के दिग्गजों से भरी वेस्टइंडीज टीम साल 2012 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में चैंपियन बनी थी। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 36 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। कैरिबियाई टीम के लिए मार्लन सैमुअल्स ने 78 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था।

Related posts

उद्धव ठाकरे का विधानमंडल का सदस्य ना होना ही बना उनकी सरकार के लिए खतरा 

Rani Naqvi

औरैया में दूल्‍हा-दुल्‍हन के बीच आया अखबार, जयमाल स्टेज पर ही टूट गई शादी  

Shailendra Singh

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार जनता के साथ मिलकर चलाएगी नशा मुक्ति अभियान

Neetu Rajbhar