featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोश

33 1 अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोश

Nirmal Almora अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोशरिपोर्टर : निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

सरकार द्वारा पंजीकृत सास्कृतिक दलों के कलाकारों का ऑडिशन कराए जाने के खिलाफ लोक कलाकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज इसके खिलाफ कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ ने अल्मोड़ा जिला सूचना कार्यालय में प्रदर्शन कर तालाबंदी की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह ऑडिशन बंद नही किये तो कलाकार भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।

33 1 अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोश

कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के महासचिव गोपाल चम्याल ने कहा कि “पूर्व में पंजीकृत कलाकारों का ऑडिशन नहीं होना चाहिए।  कलाकार कोरोना  के कारण विगत 2 साल से बेरोजगार बैठे हैं।”  सरकार द्वारा लगातार कलाकारों की उपेक्षा की जा रही है। अब पहले से पंजीकृत दलों को सरकार द्वारा देहरादून में ऑडिशन कराने का फरमान जारी किया है  सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश के लोक कलाकार  आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे।

22 3 अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के कलाकारों के ऑडिशन के खिलाफ लोक कलाकारों का नहीं थम रहा आक्रोश

Related posts

Haryana : भिवानी में HDFC बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 6 किलोमीटर दूर खेतों में फेंका

Rahul

दिल्ली से पटना आ रहे विमान में नशेड़ी युवकों ने एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ की बदसलूकी

Rahul

बीजेपी ने नायडू को याद दिलाए काम, प्रदेश में 11 में से 9 प्रोजेक्ट शुरू किए

lucknow bureua