September 24, 2023 12:11 am
featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: ग्रामीणों को मिली सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास, कहा- मैंने अपने सभी वादे पूरे किए

vlcsnap 2021 09 07 17h20m36s356 अल्मोड़ा: ग्रामीणों को मिली सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास, कहा- मैंने अपने सभी वादे पूरे किए
ग्रामीणों को मिली सड़क की सौगात

अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव कलसीमा के ग्रामीणों की सालों पुरानी मोटर मार्ग की मांग अब पूरी हो चुकी है।  प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने ग्रामीणों की मांग को पूरा कर दिया है। मंगलवार को इस मोटर मार्ग का शिल्यान्यास विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा कर दिया गया है। लगभग 2 किलोमीटर की इस सड़क को बनाने की लागत 177.67 लाख है।

vlcsnap 2021 09 07 17h20m53s886 अल्मोड़ा: ग्रामीणों को मिली सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास, कहा- मैंने अपने सभी वादे पूरे किए

मैंने अपने सभी वादे पूरे किए- रघुनाथ सिंह चौहान

वहीं ग्रामीणों की ओर से रघुनाथ सिंह चौहान का खुशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आज 74 वर्ष बाद भी अल्मोड़ा विधानसभा के गांव मोटर मार्ग से वंचित थे। वर्तमान में बीजेपी सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा जो घोषणाएं की गईं थी वो सभी अब पूरी हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक अपने विधानसभा के सभी गांवों को सड़क से जोड़ दिया जाएगा।

Related posts

UP के CM योगी ने दिया पहला इंटरव्यू, कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

shipra saxena

सबरीमाला मंदिर: भाजपा और सीपीआईएम नेता के घर बम से हमला, 20 लोग गिरफ्तार

Ankit Tripathi

इमरान की तीसरी शादी ने पकड़ा जोर, मालिनी से लेकर राजू श्रीवास्तव ने किया ट्वीट

Vijay Shrer