featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, बोले- देश की जनता बेहाल, भारतीय सीमा पर चीन ने गांव बसा लिए

vlcsnap 2022 02 08 19h28m35s705 अल्मोड़ा: सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, बोले- देश की जनता बेहाल, भारतीय सीमा पर चीन ने गांव बसा लिए

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के माहौल के बीच अल्मोड़ा का चुनावी रण दिग्गजों से सजा हुआ है। मंगलवार को जहां बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अल्मोड़ा में चुनावी प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला भी अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे।

vlcsnap 2022 02 08 19h28m38s573 अल्मोड़ा: सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, बोले- देश की जनता बेहाल, भारतीय सीमा पर चीन ने गांव बसा लिए

रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के माहौल के बीच अल्मोड़ा का चुनावी रण दिग्गजों से सजा हुआ है। मंगलवार को जहां बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अल्मोड़ा में चुनावी प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला भी अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आज देश का बंटाधार कर दिया है। देश मे जहां महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, वहीं खुदको राष्ट्रवादी कहने वाली सरकार में चीन लगातर भारत की सीमाओं में कब्जा कर अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है।

vlcsnap 2022 02 08 19h28m30s086 अल्मोड़ा: सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, बोले- देश की जनता बेहाल, भारतीय सीमा पर चीन ने गांव बसा लिए

‘अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया’

सुरजेवाला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी के केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से असफल सरकार है। देश मे आज आम जनता का जीना मुहाल है। चीन लगातार लद्दाख समेत अन्य सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया है। लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है।

vlcsnap 2022 02 08 19h28m35s705 अल्मोड़ा: सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, बोले- देश की जनता बेहाल, भारतीय सीमा पर चीन ने गांव बसा लिए

‘भारत के भूभाग और उसकी अखण्डता खतरे में है’

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने उल्टा विगत वर्ष इस मामले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में यह कह दिया कि न कोई आया और न किसी ने घुसपैठ की। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने घुसपैठ नहीं की तो अब तक चीन के साथ भारत सरकार की 14 दौर की वार्ताएं क्यों हुई है? सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है। जिस कारण इन्होंने आज भारत के भूभाग और उसकी अखण्डता को खतरे में डाल दिया है।

Related posts

उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 56 वर्षीय महिला की मौत

Shubham Gupta

लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मोदी कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

Trinath Mishra

ममता बनर्जी- आतंकी नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, ओवैसी ने कहा- यह सब बीजेपी का पुराना प्रोपेगेंडा

Pradeep sharma