featured उत्तराखंड

Almora News: प्राधिकरण के विरोध में धरना जारी

WhatsApp Image 2022 09 13 at 3.39.16 PM Almora News: प्राधिकरण के विरोध में धरना जारी

Nirmal Almora 1 Almora News: प्राधिकरण के विरोध में धरना जारीनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे

इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 को तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है। परन्तु प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली।

धरने में उपस्थित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए।

समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ते के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए।

धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय ने किया।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,ललित मोहन पन्त,राजू गिरी,हेम चन्द्र जोशी,ललित मोहन जोशी,प्रताप सत्याल,सभाषद हेम तिवारी,एन०डी०पाण्डेय,ललित मोहन पन्त,चन्द्र कान्त जोशी,अख्तर हुसैन, गोपाल चौहान,नवीन जोशी,महेश आर्या,राजू गिरी,आनन्दी वर्मा,राबिन भण्डारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Related posts

हमले के बाद बोले राहुल, ‘मुझपर बीजेपी ने कराया हमला’

Pradeep sharma

नेपाल में तारा एयर 9 NAET विमान लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

Rahul

IPL 2019 : रॉयल चैलेंजर्स का रिकॉर्ड, पावरप्ले में किया कमाल

bharatkhabar