featured देश

हमले के बाद बोले राहुल, ‘मुझपर बीजेपी ने कराया हमला’

bjp attack, rahul gandhi, attack on bjp, gujarat, congress

शुक्रवार को राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद शनिवार को कांग्रेस गुजरात में प्रदर्शन करने वाली है। राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ऊपर हुए पथराव को साजिश का नाम दिया है। उनका कहना है कि यह सब कुछ बीजेपी के कारण हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी ने उनपर हमला कराया है।

bjp attack, rahul gandhi, attack on bjp, gujarat, congress
rahul gandhi attack on bjp

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस सब के पीछे बीजेपी का हाथ है। उन्होंने कहा है कि हमले के बाद अब कांग्रेस दिल्ली से लेकर गुजरात तक प्रदर्शन करने वाली है। आपको बता दें कि गुजरात में शुक्रवार को राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह गुजरात आए तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई थी। यहां लोगों ने राहुल गांधी के विरोध में काले झंडे भी दिखाए थे। जब राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे लोग उन्हें काले झंडे दिखा रहे थे और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

ऐसे में राहुल गांधी ने कहा था कि वह इस सब से नहीं डरते हैं। दूसरी तरफ गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले के बाद सियासत काफी ज्यादा गर्मा गई है। कोई इसे विपक्ष की चाल कह रहा है तो कोई इसे सोची समझी साजिश का नाम दे रहा है। राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो रखा है। इसी को लेकर गुजरात में कांग्रेस शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन करने वाली है। शनिवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद से कांग्रेस अपने प्रदर्शन की शुरूआत करने वाली है।

Related posts

यूपी न्यूज: महोबा के एडीएम गायब, मोबाइल बंद, खोजबीन में जुटा प्रशासन

Pradeep Tiwari

सूर्य पर 8 घंटे तक हुआ विस्फोट, पृथ्वी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है सोलर स्टॉर्म

Rahul

‘आशा कंडोम’ का वितरण नहीं करेंगी आशा वर्कर ! सामग्री को वापस भेजने पर विचार कर रहा स्वास्थ्य विभाग

Ankit Tripathi