featured दुनिया

नेपाल में तारा एयर 9 NAET विमान लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

29 05 2022 taraair 22754304 नेपाल में तारा एयर 9 NAET विमान लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

नेपाल में तारा एयर 9 NAET ट्विन-इंजन वाले एक विमान से संपर्क टूट गया है। इसमें 19 यात्री सवार थे। साथ ही तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे। शेष नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़ें :-

IPL 2022 Final Match: आज गुजरात और राजस्‍थान के बीच होगा खिताबी मुकाबला, ऐसे देखें मैच लाइव

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने बताया कि मिनिस्ट्री ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

माउंट धौलागिरी से मुड़ने के बाद टूटा था संपर्क
मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद इसका संपर्क टूट गया।

वहीं जिला पुलिस कार्यालय मस्टैंग के डीएसपी राम कुमार दानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं।

Related posts

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

mahesh yadav

ईरान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका से प्रतिबंधों के विवाद पर विद्रोह को रोकने का किया आग्रह

Samar Khan

Live Update: अखिलेश यादव आज होंगे लखीमपुर रवाना , किसानों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Kalpana Chauhan