उत्तराखंड

अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां  

Screenshot 2131 अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां  

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां  

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

पहली बार सांस्कृतिक शहर अल्मोड़ा में नवरात्रि में न्याय के देवता गोलज्यू देवता को लेकर गोलज्यू महोत्सव की धूम मची हुई है।
Screenshot 2130 अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां   Screenshot 2131 अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां   Screenshot 2132 अल्मोड़ा: गोलज्यू महोत्सव की धूम, कलाकारों ने बांधा समां  
देश भर के विभिन्न राज्यों से सांस्कृतिक कलाकारों ने अपने प्रदेश की लोककला का भव्य मंचन कर आकर्षक मनमोहक की प्रस्तुति दी। इस महोत्सव में उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य कलाकारों ने समां बाधी, और अपनी कला प्रदर्शन किया। देर रात्रि तक इस आयोजन से लोगो ने विभिन्न लोक कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया।

Related posts

नीति आयोग की बैठक से पहले सीएम ने की अधिकारियों से वार्ता

kumari ashu

रिस्पा नदी के मुद्दे पर सीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

lucknow bureua

गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर दिल्ली कूच, जनांदोलन की तैयारी

Rani Naqvi