featured उत्तराखंड

अल्मोड़ाः पानी की कमी ना हो इसलिए बनाया ‘राम प्रसाद टम्टा बैराज’, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग

WhatsApp Image 2021 06 15 at 10.50.35 PM अल्मोड़ाः पानी की कमी ना हो इसलिए बनाया ‘राम प्रसाद टम्टा बैराज’, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग
Screenshot 39 अल्मोड़ाः पानी की कमी ना हो इसलिए बनाया ‘राम प्रसाद टम्टा बैराज’, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग निर्मल उप्रेती, संवाददाता
अल्मोड़ा ने नगर वासियों को पानी की कमी न हो, इसके लिये कोसी नदी में प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ो की लागत से ‘राम प्रसाद टम्टा बैराज’ बनाया गया है।
लेकिन इसके बाद भी स्थानीय निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। हर वर्ष बरसात के मौसम में गाज जमा होने से लोगों के नलों में गंदा पानी आ जाता है । इसके बावजूद भी विभाग लोगों की समस्या का हल नहीं कर पाते।
नलों में लगातार आ रहा गंदा पानी
स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने पानी की समस्या को लेकर कई बार विभाग से शिकायत भी की । लेकिन फिर भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर वासियों की माने तो पिछले एक हफ्ते से उन्हें पानी पीने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में अगर पानी आ भी जाए तो वह इतना गंदा होता है कि ना तो उस पानी को पिया जा सकता है और ना ही उसे किसी प्रयोग में लाया जा सकता है।
WhatsApp Image 2021 06 15 at 10.49.52 PM अल्मोड़ाः पानी की कमी ना हो इसलिए बनाया ‘राम प्रसाद टम्टा बैराज’, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर हुए लोग
गंदा पानी पीने से बीमार हो रहे लोग
गांव में जब लोगों को कई दिन बाद पानी आया तो उन्हें मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ा। जिसके कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। आए दिन कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा शहर के 13 वार्डों सहित आसपास के करीब 60 हजार लोगों को पेयजलापूर्ति के लिए 14 एम अल डी पानी की आपूर्ति के लिये बनाया गया यह बैराज लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि अल्मोड़ा शहर के लोगों को कब तक इस समस्या से निजात मिलती है।

Related posts

दशहरे पर आखिर क्यों खाया जाता है पान , जानें महत्व और कारण

Kalpana Chauhan

हवाई हमले में मारा गया आईएस का सरगना बगदादी: रिपोर्ट

bharatkhabar

पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन के पिता घाटी में बंदूक लाने के लिए जिम्मेदार: फारुख अब्दुल्ला

Rani Naqvi