उत्तराखंड

अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग में बीटीसी की बैठक, उठाई गई लोगों की समस्याएं

Screenshot 2831 अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग में बीटीसी की बैठक, उठाई गई लोगों की समस्याएं

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग में बीटीसी की बैठक, उठाई गई लोगों की समस्याएं

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा विकासखंड हवालबाग की आज बीटीसी बैठक आयोजित की गई । जिसमें ग्रामीण क्षेत्रो की अनेक समस्याएं लोगों द्वारा उठाई गई।

यह भी पढ़े

बिल गेट्स ने बनाई रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

 

जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों और क्षेत्र व पंचायत के सदस्यों के साथ विधायक मनोज तिवारी द्वारा भागीदारी की गई ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में विधुत लोकनिर्माण पीएमजीएसवाई विभाग की समस्यओं का निस्तारण करने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिये गए।

Screenshot 2830 अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग में बीटीसी की बैठक, उठाई गई लोगों की समस्याएं Screenshot 2831 अल्मोड़ा : विकासखंड हवालबाग में बीटीसी की बैठक, उठाई गई लोगों की समस्याएं

ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी ने कहा कि आज जिस प्रकार इतनी बड़ी बैठक की गई उसमें जनपद के मुख्य अधिकारी इस बैठक में शामिल नहीं हुए । जबकि गाँव के दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं के निदान के लिए ये बैठक आयोजित की जाती है उन्होंने कहा कि बेसे में लोगो की समस्याओं का निवारण कैसे होगा

 

Related posts

मुख्यमंत्री ने माना, केदारनाथ मंदिर के पास मिले 31 नर कंकाल

shipra saxena

सैन्य अधिकारी देने में देवभूमि उत्तराखंड सबसे आगे

Rani Naqvi

सीएम धामी की सीएम योगी से मुलाकात, सुलझा वर्षों पुराना परिसंपत्ति विवाद

Neetu Rajbhar