featured दुनिया देश वायरल वीडियो

बिल गेट्स ने बनाई रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

bill gates roti video बिल गेट्स ने बनाई रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

 

माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स का रोटी बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखा तो होगा आपने। उनके साथ अमेरिकी शेफ एटन बर्नथ भी हैं। शेफ एटन बर्नथ बिल गेट्स को रोटियां बनाना सिखा रहे हैं।

यह भी पढ़े

सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा पहुंचीं जैसलमेर, कल से शुरू होने जा रहे फंक्शन

 

गेट्स चम्मच से आटा गूंथते हैं और फिर रोटिंया बेलते हैं। शेफ की रोटी तो गोल बनती है लेकिन गेट्स की थोड़ी लंबी। बिल गेट्स द्वारा रोटी बनाने का वीडियो शेफ ने जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर गेट्स की वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा-शानदार, आपने बहुत अच्छी रोटी बनाई है।

 

bill gates roti video बिल गेट्स ने बनाई रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

यहां देखें वीडियो

 

वीडियो में बिल गेट्स खुद आटा गूंथते तो दिखे ही, लेकिन रोटी को तवे पर पकाने का भी काम किया। गेट्स इसे करते काफी खुश और उत्साहित दिखे। गेस्ट ने रोटी बनाने के बाद उसे शेफ ईटन बर्नथ के साथ घी के साथ खाया और भारतीय रोटी की खूब तारीफ की। इस बीच शेफ बनर्थ ने बताया कि उन्होंने रोटी बनाना अपनी भारत यात्रा के दौरान सीखा था। शेफ ने कहा कि जब वे बिहार गए थे तो उन्होंने ‘दीदी की रसोई’ कैंटीन की महिलाओं से रोटी बनाना सीखा था।

Related posts

आप के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम ने की चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों, की घोषणा, 8 महिलाओं को दी जगह

Rani Naqvi

मिदनापुर से पीएम मोदी ने कहा ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा दीदी बंगाल बस मौके की तलाश में हैं

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Vijay Shrer